लाडो प्रोत्साहन योजना – राजस्थान सरकार ने एक नई योजना की शुरुआत की है और इस योजना का नाम है लाडो प्रोत्साहन योजना यह योजना 1 अगस्त से पुरे राजस्थान में लागू कर दी है, लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत, 21 साल की उम्र तक सात किस्तों में लड़कियों को एक लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। और यह राशि उनको उच्च शिक्षा या बिजनेस में आगे बढ़ने में सहायता करेंगी।
योजना का ,उद्देश्य
राजस्थान सरकार चलाई जा रही लाडो प्रोत्साहन योजना का मुख्य उद्देश्य जो समाज में बालिकाओं को सम्मान नहीं मिलता है एवं उनकी जो भ्रूण हत्या की जाती है उसको रोकना है और उनके आत्मसम्मान को बढ़ावा देना है और इस योजना का लाभ इस साल 1 अगस्त के बाद जितनी भी बालिकाएं जन्म लेंगी उन सबको इस योजना का लाभ मिलेगा ।
Table of Contents
किस्तों का जानकारी
- 2500 रुपए: बालिका के जन्म पर पहली किस्त।
- 2500 रुपए: 1 साल की आयु और टीकाकरण पूर्ण होने पर।
- 4000 रुपए: सरकारी या निजी स्कूल में पहली कक्षा में प्रवेश पर।
- 5000 रुपए: छठी कक्षा में प्रवेश पर।
- 11000 रुपए: 10वीं में प्रवेश पर।
- 25000 रुपए: 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर।
- 50000 रुपए: स्नातक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने पर या 21 साल की आयु पूरी होने पर।
यह है, गर्भवती महिलाओं का डेटा
पुरे राजस्थान प्रदेश की बात करे तो अब तक लगभग 13 लाख गर्भवती महिलाएं हैं,और इनमे से उदयपुर की बात करे तो वहां 14500 से अधिक महिलाएं हैं।अगर इनमे से 50% महिलाओं को बेटियों का जन्म होता है तो आने वाले साल में 6 लाख बालिकाओं को योजना का लाभ मिल सकता है और यह लाभ उन सभी बेटियों को मिलेगा ।
लाडो प्रोत्साहन योजना, का प्रभाव
राजस्थान सरकार चलाई जा रही लाडो प्रोत्साहन योजना के माध्यम से सरकार बालिकाओं के शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार लाने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। यह योजना बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होगी।