Pradhan Mantri Rojgar Yojana 2024: अगर आप अपना Bussiness चालू करना चाहते हैं और आपके पास यदि इतनी पूंजी नहीं है, की आप अपना बिजनेस चालू कर पाए तो योजना आपके लिए है इस स्कीम के द्वारा आप भारत सरकार के माध्यम से बहुत ही कम ब्याज के साथ भारत के किसी भी बैंक से लोन ले सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते है…
Tips For Bussiness: अगर आप अभी तक नौकरी की तलास कर रहे थे और आपको अभी तक कही पर भी नौकरी नहीं मिली और अब आप अपना खुद का कोई Business (व्यवसाय) चालू करना चाहते है लेकिन आपके पास इतना पैसा नहीं है. की आप अपना Bussiness कर पाए तो आप प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) का लाभ ले सकते है…
दरअसल Pradhan Mantri Rojgar Yojana योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है. की आपको बहुत ही कम ब्याज के साथ Loan मिल सकता हैं. और आपको यह लोन भारत के किसी भी बैंक द्वारा प्राप्त हो जायेगा यह सरकारी योजना उन बेरोजगार भाइयों के लिए है जो की अपना स्वयं का बुसिनेस्स स्टार्ट करना चाहते है और उनके पास पैसा नहीं है….
कितना लोन मिल सकता है…
जानकारी के लिए आपको बता दे की Pradhan Mantri Rojgar Yojana (PMRY) के तहत आपको 10 लाख रुपए तक का लोन बिजनेस सेटअप करने के लिए बैंकों के माध्यम से कम ब्याज दरों पर मिल सकता है. जिससे अआप अपना स्वयं का बिजनेस सेटअप स्टार्ट कर सकते हैं…
इतने समय में करे लोन का रीपेमेंट…
अगर हम ब्याज की बात करे तो आपको इस योजना के अंतर्गत 12% से 15.5% तक ब्याज दर निर्धारित की गई हैं. और इसको रीपेमेंट करने के लिए बैंक की ओर से आपको 3 से 7 साल तक का समय दिया जाता है. इसमें 10% से 20% तक की सब्सिडी का भी लाभ दिया जाता है. तो इस तरह आप लोन का रीपेमेंट कर सकते है…
महत्वपूर्ण बिंदु | योजना की जानकारी |
---|---|
योजना का नाम | Pradhan Mantri Rojgar Yojana (PMRY) 2024 |
उद्देश्य | कम ब्याज दरों पर लोन देकर नए बिजनेस सेटअप में मदद करना |
लोन की राशि | अधिकतम 10 लाख रुपए |
ब्याज दर | 12% से 15.5% तक |
लोन रीपेमेंट अवधि | 3 से 7 साल |
सब्सिडी | 10% से 20% |
आवश्यक दस्तावेज | ड्राइविंग लाइसेंस, EDP ट्रेनिंग सर्टिफिकेट, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, पेनकार्ड (आधार लिंक हो) |
आयु सीमा | 18 – 35 वर्ष |
शैक्षिक योग्यता | कम से कम 8वीं पास |
निवास अवधि | 3 साल तक अपने क्षेत्र के निवासी होना |
परिवार की कुल आय | 1 लाख रुपए से अधिक नहीं |
आवेदन की प्रक्रिया | PMRY वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करें, सही जानकारी भरें और संबंधित बैंक में जमा करें, जांच के बाद बैंक द्वारा संपर्क किया जाएगा |
क्लीन पेमेंट रिकॉर्ड | आवेदनकर्ता का पेमेंट रिकॉर्ड एकदम साफ होना चाहिए |
Pradhan Mantri Rojgar Yojana 2024 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- जो आवेदन कर रहा है उसका ड्राइविंग लाइसेंस
- EDP ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना चाइए
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड (यदि है तो)
- MRO (मंडल राजस्व अधिकारी) की ओर से जारी इनकम सर्टिफिकेट
- आपका जन्म प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- पेनकार्ड (जिससे आधार लिंक हो)
यह लोग कर सकते है Pradhan Mantri Rojgar Yojana के लिए आवेदन
- अगर आप इस योजना के आवेदन करना चाहते है तो आपकी आयु 18 -35 वर्ष होना चाइए.
- आप कम से कम 8 वी पास होना चाइए.
- आप 3 साल तक अपने क्षेत्र के निवासी हो.
- आपके परिवार की कुल आय 1 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होना चाइए.
- आपका एकदम क्लीन पेमेंट रिकॉर्ड होना चाहिए.
- आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाइए.
Pradhan Mantri Rojgar Yojana लोन के लिए इस तरह कर सकते है आवेदन
- आप सबसे पहले PMRY की वेबसाइट पर जाएं.
- उसके बाद वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे.
- उसमें अपनी सभी सही जानकारी भरें.
- इसके बाद आप उस फॉर्म को उस बैंक में जमा करें जो PMRY (प्रधानमंत्री रोजगार योजना) के तहत आता है.
- इसके लिए आप साइट पर चेक कर सकते है.
- जब आप इस फॉर्म को भर देंगे तो जांचने के बाद संबंधित बैंक आपसे संपर्क करेगा.
- फॉर्म में भरी गयी जानकारी को जांचने के बाद संबंधित बैंक आपसे संपर्क करेगा.
- फिर इसके बाद बैंक आपको लोन प्रोवाइड करा देगा.
इस तरह आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ ले सकते हैं….
इन स्टेप्स को फोलो आप अपना आवेदन कर सकते है और Pradhan Mantri Rojgar Yojana के जरिये आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते है. और आत्मनिर्भर बन सकते है. साथ साथ आप हमारे देश के आर्थिक विकास में योगदान भी दे सकते है…